नीमच सिटी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर की कार्रवाई, 2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार

bablu
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। सिटी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। । पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को नीमच बायपास रोड स्थित चौथखेड़ा फन्टा से एक बोलेरो पिकअप वाहन में तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने बोलेरो पिकअप (एमपी 44 जीए 0716) को रोका और तलाशी ली। इस दौरान वाहन के ड्राइवर केबिन में स्थित गियर बॉक्स के पास एक काले रंग के बैग में छिपाकर रखी गई 2 किलोग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपी नागेश्वर पिता नन्दलाल पाटीदार, निवासी नैनोरा, थाना पिपलिया मण्डी, जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से बोलेरो पिकअप वाहन भी जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। थाना नीमच सिटी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

नीमच में आरक्षक की दबंगई, खुलेआम सभी पत्रकारों को बदनाम करने किया दावा, बैरियर के बाद आरक्षक को लेकर नयागांव आया सुर्खियों में

Share This Article
Leave a comment