अगस्त से फिर शुरू करने जा रहे है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा, 27 तारीख तक शुरू रहेंगे फ्री आवेदन और 2 अगस्त को होगी ट्रेन रवाना

Harish Meena
2 Min Read

चुनावी वर्ष होने के कारण मध्य प्रदेश सरकार अनेक प्रकार की योजनाओ का सञ्चालन कर रही है अब शिवराज सिह चोहान फिर से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा कराने जा रहे है बता दे की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत 10 अक्टूबर तक 28 धार्मिक स्थलों के लिए ट्रेनें को शुरू करने वाले है जो की साढ़े अठारह हजार तीर्थ यात्रीयो को तीर्थ यात्रा कराएगी

रेलवे बोर्ड द्वारा सामान्य ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बंद होने के बाद तीर्थ दर्शन यात्रा के श्रद्धालुओं को गर्म खाना मिलने में असुविधा हो रही थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिह चोहान ने तीर्थ दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए गर्म खाने की वेवस्था करने के निर्देश दिए है जिसके बाद सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर भारत गौरव ट्रेन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा कराने के लिए अनुरोध किया है जिससे यात्रियों को गर्म खाना मिल सके,

ये भी पढ़े – सीमा का पूर्व प्रेमी आया सामने, सीमा हैदर को बताया धोखेबाज और शातिर खिलाड़ी, बोला – पब्जी गेम के जरिए हुई थी मुलाकात – पहले रह चुके है चार बॉयफ्रेंड

यहा से यहा तक चलेगी रेल 

धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने जानकारी दी है की 2 अगस्त से बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर भेजा जायेगा जिसके लिए 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते है 2 अगस्त रेल रामेश्वरम के लिए चलेगी जिसके बाद अलग-अलग धार्मिक स्थलों के लिए 10 अक्टूबर तक 28 ट्रेनें चलेगी

2 अगस्त को इंदौर से रामेश्वरम और सिवनी से द्वारका के लिए रेल जाएगी और 7 अगस्त को मुरैना से कामाख्या के लिए रेल जाएगी, 10 अगस्त को अनूपपुर से द्वारका और इंदौर से काशी वाराणसी रेल जाएगी, 16 अगस्त को मुरैना से काशी (वाराणसी), मेघनगर झाबुआ से जगन्नाथपुरी के लिए रेल चलेगी वही 18 अगस्त को बालाघाट से काशी वाराणसी के लिए रेल शुरू होगी जिसके बाद 22 अगस्त को छतरपुर से द्वारका रेल पहुचेगी,

 

Weather Alert :- मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों के भीतर भारी बारिश का अलर्ट, यहां होगी तेज बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट, देखे लाइव रिपोर्ट

Share This Article
Leave a comment