करोड़ों का डोम, चंद घंटों में भरभराकर गिरी PVC छत, बड़ा हादसा टला

bablu
1 Min Read

NMH NEWS नीमच/ जिले के जावद में करोड़ों रुपये की लागत से बने वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन के डोम में सोमवार को इसमें लगी PVC की छत अचानक भरभराकर नीचे गिर गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान छत के नीचे कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। यह पूरा घटनाक्रम सोमवार शाम को होने वाले एक शादी समारोह से ठीक पहले हुआ। वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन में शाम को शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं, जब अचानक डोम में लगाई गई PVC की छत धराशायी हो गई। यदि यह घटना कुछ घंटों बाद शादी समारोह के दौरान होती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन में डोम की PVC छत गिरने का देखें LIVE वीडियो

Share This Article
Leave a comment