NMH NEWS नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र के पठारी मोहल्ले की एक बेटी ने घर से भाग कर प्रेम विवाह किया इसके बाद नाराज परिजनों ने उसे मृत मानते हुए उसका मृत्यु भोज कार्यक्रम का आयोजन कर दिया।
दरअसल अमर सिंह यादव की बेटी कल्पना यादव 25 अप्रैल घर से लापता हो गई थी जिसके बाद परिवार ने उसकी काफी तलाश की जब वह नहीं मिली तो थाने पर गुमशुदी दर्ज कराई और पुलिस की मदद से उसकी खोजबीन की। उसके बाद पुलिस 13 मई को उसे खोज कर थाने ले आई। जब पुलिस ने उसके बयान लिए तो उसने बताया कि उसने बघाना के ही रहने वाले लड़के से कोर्ट मैरिज कर ली है। लड़की ने परिवार को पहचानने से साफ इनकार कर दिया उसके बाद नाराज परिवार ने आज बुधवार को रिश्तेदारों और आसपास के रहने वाले लोगों को बुलाकर उसका विधि विधान से मृत्यु भोज का कार्यक्रम कर दिया। और सभी को मृत्यु भोज का आयोजन कर भोजन करवाया गया। लड़की कल्पना यादव के भाई विक्रम यादव ने बताया कि जिस बेटी को परिवार ने इतने वर्षों तक पाल पोसा उसने एक लड़के के लिए अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया है जिसके बाद परिवार ने उसे पूरी तरह से मृत मान लिया है और जिंदा बेटी का पिंडदान कर य पूरा कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके लिए बेटी की एक बड़ी तस्वीर भी तैयार की गई और उसे पर हार फूल चढ़ाए गए।
नीमच में बेटी ने किया प्रेम विवाह, परिजनों जिंदा बेटी का किया मृत्युभोज

Leave a comment
Leave a comment