NMH NEWS नीमच/ सिंगोली। नीमच जिले की सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फुसरिया गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास हुए हादसे में काग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ का बेटा सांवरा धाकड़ निवासी लाडपुरा थाना सिंगोली व विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी कंवर जी की खेड़ी थाना सिंगोली की मौके पर ही मौत हो गई।अभय पिता शिवलाल धाकड़ निवासी कदवासा को गंभीर चोट लगी जिसे रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि तीनों छात्र तिलेशवा महादेव दर्शन करने जा रहे थे इसी दौरान फूंसरिया से आगे एक पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और ट्राली पलटी खा गई इसी दौरान बाइक पर सवार तीनों छात्र की बाइक ट्राली में भरे पत्थरो से टकरा गई। हादसे के बाद शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने विशाल धाकड़ और सांवरा धाकड़ को मृत घोषित किया। फिलहाल मृतकों के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट व खबरे पाने के लिए जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में