NMH NEWS नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को कनावटी में देवनारायण मंदिर के पीछे स्थित करोड़ों की जांच की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने ज्ञापन बताया कि कनावटी में महू नसीराबाद रोड पर देवनारायण मंदिर स्थित है जिसके पीछे शासकीय जमीन सर्वे नंबर 255 भी मौजूद है जिस पर विमल पिता सागरमल मोगरा द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर वहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विमल कुमार मोगरा और उनके पुत्र कनक मोगरा द्वारा कब्जा कर राजस्व अधिकारियों से मेलजोल कर फर्जी नक्शा तैयार करवाया गया। जिसके चलते राजस्व अधिकारी द्वारा गड़बड़ी की गई है कनावटी नक्शा विहीन गांव है उसके बावजूद भी विमल कुमार मोगरा और उसके पुत्र कनक मोगरा के नाम दर्शा दिया है। जिसके चलते जेसीबी चला कर दोनों ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन सोपकर मांग कि है कि शासकीय बैश कीमती भूमि को अवैध अतिक्रमण से हटाकर मुक्त कराया जाए इस दौरान बड़ी संख्या में कनावटी के ग्रामीण उपस्थित रहे।