नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली डीकेन में बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। बता दे की डीकेन में कंजार्डा चौराहे पर पटवारी कार्यालय के समीप स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है जिसमें एक पक्ष द्वारा दबंगई करते हुए जेसीबी चलाकर भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तीतर भीतर किया। उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा जहां एक शिकायती आवेदन दिया गया है जिसमें पीड़ित राधेश्याम सेन, अशोक सेन, सुरेश चंद्र सेन, विनोद सेन, दशरथ सेन, पहलाद धाकड़ निवासी रामनगर सुटोली ने बताया कि वह सभी रामनगर सुटोली के निवासी हैं और उनके नाम से ग्राम डीकेन में जमीन है जिसमें एक बीघा जमीन सुभाष जैन को भेज दी गई थी लेकिन पूरी राशि आज दिनांक तक सुभाष जैन द्वारा नहीं दी गई है जिसके कारण उक्त जमीन पर कब्जा हमारा ही है उक्त जमीन को लेकर सुभाष जैन गुंडागर्दी कर आए दिन विवाद कर जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। ओर जमीन हड़पना चाहता है जिसकी शिकायत डीकेन चौकी पर भी की गई थी बीते दिनों 9 नंबर को भी सुबह 6:00 से 7:00 बजे के करीब सुभाष जैन का पुत्र अश्वनी जैन 15- 20 लोगों को लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था और खंबे लगा दिए थे बुधवार को भी एक बार फिर उक्त जमीन पर जेसीबी से गड्ढे खोदकर खंबे लगा दिए हैं और उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम गर्ल्स कॉलेज में दिया ज्ञापन, MA एवं एमएसडब्ल्यू की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग