बावड़ा निवासी व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बावड़ा गांव निवासी व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ घटक लिया। जिसकी नीमच के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार मनासा थाना क्षेत्र के बावड़ा गांव निवासी श्यामसुंदर पिता वर्दीचंद ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को जहरीला पदार्थ घटक लिया। जिसके बाद परिजन उसे मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां से उसे नीमच रेफर कर दिया था परिजन नीमच के निजी चिकित्सालय में उपचार करवा रहे थे उपचार के दौरान श्याम सुंदर ने दम तोड़ दिया। उसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment