NMH NEWS नीमच। महू रोड पर टाटा शोरूम के पास तेज रफ्तार ग्वाला बस ने एक 11 साल के मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में आयुष का पैर बुरी तरह कुचल गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मेसी शोरूम चौराहे के समीप निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आयुष मालवी, जो कक्षा छठी का छात्र था, अपने मौसा के साथ हिंगोरिया रिश्तेदारों के घर खाना खाने जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे महू रोड पर बस ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयुष का पैर बस के पिछले पहिए में आकर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
आयुष की मौत से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है। बता दें कि आयुष के पिता गिरने से उनके पांव फेक्चर हो गया था जिसके चलते वहां इस निजी चिकित्सालय में भर्ती थे। जिनके लिए ही वह खाना लेने जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया है।