नीमच में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर झोपडी की दीवार से टकराई, बाल-बाल बचा मजदूर परिवार

bablu
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। केंट थाने अंतर्गत आने वाले गोमाबाई रोड पर चाय सुट्टा बार के सामने एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 44 जेडबी 7704) अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी के दीवार से जा टकराई। घटना के समय वाहन की गति इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग खुल गए। वाहन चालक निलेश गुर्जर को पैर में चोटें आईं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय झोपड़ी में प्रतापगढ़ के एक मजदूर परिवार के पांच सदस्य सो रहे थे, जो मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा कुछ साल पहले स्टेशन रोड पर हुई हिट एंड रन जैसी घटना दोहराई जा सकती थी, जिसमें एक मजदूर परिवार के सदस्यों की जान चली गई थी।

VIDEO NEWS नीमच/दीवार से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, बड़ा हादसा होते टला

Share This Article
Leave a comment