NMH NEWS नीमच। जिला प्रशासन ने राजस्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए एक प्रभावी अभियान चलाया, जिसके तहत 12 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सुरक्षित किया गया। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में प्रशासन ने इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया।
अभियान के दौरान करीब छह घंटे तक चली कार्यवाही में 3 हेक्टेयर से अधिक भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें छह अतिक्रमणकर्ता शामिल थे। कलेक्टर ने पहले भूमि स्वामियों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि उनके पास वेध दस्तावेज हैं तो न्याय मिलेगा। इसके बाद, छह किसानों को सही और वैध भूमि पर व्यवस्थित किया गया। यह कदम भूमि स्वामियों को सही कब्जा दिलाने के लिए था, ताकि कोई भी सीमा से अधिक या गलत सर्वे नंबर की भूमि पर कब्जा न कर सके। इस कार्रवाई में पटवारी द्वारा अवैध कॉलोनी बनाने के लिए निजी भूमि बताकर प्लॉट काटने के मामले में पहले ही पटवारी को जेल भेजा जा चुका है।