NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालखेड़ा फंटे पर रविवार की शाम एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन कारें एक के पीछे एक आपस में भिड़ गईं, जिससे एक कार में सवार तीन युवकों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल पायलट अर्जुन कछावा और ईएमटी राहुल पाटीदार जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी अनुसार, तीनों युवक नीमच से उदयपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर स्थित मालखेड़ा फंटे के पास उनकी कार की भिड़ंत अन्य दो कारों से हो गई। घायल युवकों में से योगेश (28 वर्ष), पिता रमेश सोनी, निवासी रावतभाटा और क्रांति (26 वर्ष), पिता द्वारिका यादव, निवासी उदयपुर शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को किनारे करवा दिया। हादसे के कारण मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, दोनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।