NMH NEWS नीमच । जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव ने मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई पति जगदीश कच्छावा को सरपंच के पद से पृथक करने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत दाता की सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई द्वारा सरपंच पद का दायित्व ₹500 के स्टांप पर अन्य व्यक्ति को अनुबंध कर सौंपने का मामला जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आया था इस पर यह कार्रवाई की गई है पढ़े विस्तृत आदेश..