हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 4 नामजद, दो को गुजरात पुलिस ने पकड़ा 

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच।

जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर दिनांक 1 फरवरी 2025 की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।  बालाजी मंदिर पर ही चोरी का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने किया। ड्रेसपुजारी लक्ष्मीनारायण द्वारा 2 फरवरी को पुलिस थाना जीरन में शिकायत दी गई, जिसमें बताया गया कि मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण, दान राशि और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीरन पुलिस स्टेशन और सायबर सेल नीमच की संयुक्त टीम गठित की।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में सायबर सेल और जीरन पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ और सलुम्बर क्षेत्र में आरोपी गैंग के सदस्यों की पहचान की। दो मुख्य आरोपियों, खानुलाल मीणा और मोहन मीणा, को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके साथ 4 अन्य लोग, रोहित लबाना, लक्ष्मण मीणा, महेन्द्र मीणा, और राजु मीणा, ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चुराई गई चांदी के छत्र, गदा, खड़ाऊ, मुकुट, और दान राशि में से 11,000 रुपये बरामद किए। चुराई गई सामग्री कि कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

गिरफ्तार आरोपी –

01 खानुलाल पिता भेरूलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी कुमारिया फला, माता सुला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर

02 मोहन पिता अमरा मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारिया फला, माता सुला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर

फरार आरोपी

01 रोहित पिता भंवरलाल लबाना निवासी खुता थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़

02 लक्षमण पिता भेरूलाल मीणा निवासी महू हुण्डेवाला थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़

गुजरात में गिरफ्तार आरोपी

01 महेन्द्र पिता धर्मा मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़

02 भानिया उर्फ राजु पिता धर्मा मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़

 

 

Share This Article
Leave a comment