NMH NEWS नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दूरदर्शी के समीप झाड़ियां में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव मिला है। जानकारी अनुसार जावद के छात्रावास में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदराम डांगी निवासी दलोदा का शव मिला है। बताया जा रहा है कि नंदराम डांगी जावद में छात्रावास में पदस्थ थे। जो रोजाना दलोदा से ट्रेन में बैठकर नयागांव उतरते थे और उसके बाद वह छात्रावास में ड्यूटी करने जाते थे। रोजाना की तरह 27 जनवरी को वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे ड्यूटी करने के पश्चात वह घर नहीं लोटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने RPF थाने पर उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई। उसके पश्चात उनके मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई। नंदराम दांगी की अंतिम लोकेशन दूरदर्शी के आसपास पाई गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की सहायता से उनको दूरदर्शी गांव ओर रेलवे पटरी के आसपास ढूंढा तो रेलवे पटरी के समीप गाड़ियों में उनका शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना बघाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की सहायता से शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। फिलहाल उनके शव को शव गृह में रखवा दिया गया। और गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। बताया जा रहा कि मृतक नंदराम डांगी एक हाथ से विकलांग थे। हादसा कैसे हुआ यह तो जांच के बाद ही खुलासा होगा फिलहाल संभावना जताई जा रही की वह ट्रेन में बैठकर वापस घर लौट रहे होंगे इसी दौरान यह हादसा हुआ होगा।