NMH NEWS नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही गाय के पेट से मृत बच्चे को निकाल कर गाय की जान बचाई है। विश्व हिंदू परिषद नीमच प्रखंड के गौरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विकास नगर 14/4 में एक गाय तड़प रही है और उसके पेट में बच्चा है। सूचना मिलते ही वह गौसेवकों व डॉक्टर पीयूष राठौर के साथ मौके पर पहुंचे और प्रसव पीड़ा से तड़प रही गाय के पेट से बच्चे को बाहर निकाला। जो मृत अवस्था में पाया गया। गाय के पेट से मृत बच्चे को निकालकर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गाय को राहत दिलाते हुए उसकी जान बचाई है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के दिलीप हांस, कपिल बैरागी, हरीश यादव, पवन जैसवार, अमन वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं कार्यकर्ताओं ने मृत बच्चों को गौसमाधि भी दी है। गौ सेवकों ने गौ पालकों से अपील कि है कि ऐसी ठंड में अपने गौवंश को अपने घर पर शरण दें और उनके ठंड का बचाव का इंतजाम कर सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों पर यू तड़पता हुआ ना छोड़े।