NMH NEWS नीमच। मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने रविवार को दो जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की । बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही बीजेपी की लिस्ट जारी होगी। हालांकि पूरे मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों के चुनाव अधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्षों की घोषणाकी जा रही है। सोमवार को मध्य प्रदेश की कई जिलों में भाजपा की जिलाअध्यक्षों घोषणा की गई। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव वर्ष 2024 के अंतर्गत नीमच के जिला अध्यक्ष पद पर भी की लंबे इंतजार के बाद सोमवार की देर शाम घोषणा हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती वंदना खंडेलवाल को नीमच का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यह घोषणा जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा द्वारा की गई है। बता दे की श्रीमती वंदना खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहिए और वर्तमान में नीमच नगर पालिका में राजस्व सभापति है।