NMH NEWS नीमच। कायाकल्प अभियान के तहत शनिवार को सुबह राज्य स्तरीय तीन सदस्य टीम जिला चिकित्सालय पहुंची। 3 सदस्य टीम ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण किया। कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम में डॉ माधव प्रसाद हासानी उपसंचालक इंदौर, डॉ पवन पाटीदार इंदौर, डॉक्टर भारती गहलोत रतलाम शामिल थे। टीम के सदस्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने ट्रामा सेंटर के अलग-अलग कक्ष में पहुंचे इस दौरान डॉक्टर कक्ष, वार्ड परिसर, डिलीवरी वार्ड इमरजेंसी, नर्स ड्यूटी कक्ष सहित सभी अलग-अलग जगह निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में शामिल डॉक्टरो ने नर्सिंग स्टाफ से चर्चा की। टीम ने मरीजों को दिए जाने वाला खाना भी चेक किया। इस दौरान खिचड़ी में पानी अधिक मिला हुआ दिखाई दिया जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त की है टीम के सदस्यों ने नर्सिंग स्टाफ से अग्निशमन यंत्र चलाने की प्रक्रिया पूछी तो नर्सिंग स्टाफ प्रॉपर तरीके से चलने की जानकारी नहीं दे पाया।
बता दे की अस्पताल में निरीक्षण के दौरान आसपास के सफाई साफ सुथरी नालियां भवन का उचित रखरखाव अपशिष्ट पदार्थ की समूची निकासी बायोमेट्रिक वेस्ट का उचित प्रबंध संक्रमण नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था प्रस्तुति कक्ष के स्वास्थ्य को अनुकूल बनाने के बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया है।