खाद्य सुरक्षा टीम ने जावद में की कार्रवाई, 7 फर्मों से लिए 6 अलग अलग नमूने, जांच के लिए भेजा लेब 

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ नीमच जिले के जावद में साथ 7 फर्म कार्रवाई की है। अलग-अलग संस्थाओं से 6 नमूने लिए हैं।

खाद्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान फर्म सनराइज बेकरी बस स्टैंड के पास,चंदेल किराना बस स्टैंड,श्री कृष्ण दूध डेयरी अठाना दरवाजा,श्री कृष्ण दूध डेयरी रामपुरा एक दरवाजा,सोना फूड एंड स्पाइसेज, रिद्धि सिद्धि गार्डन,गोयल इंडस्ट्रीज जवाहर मार्ग व पटेल एग्रो फूड्स, समता स्कूल के पास अठाना रोड पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची।जिसमें फर्म सोना फूड एंड स्पाइसेज, रिद्धि सिद्धि गार्डन, सनराइस बेकरी बस स्टैंड के पास व गोयल इंडस्ट्रीज जवाहर मार्ग पर कमियां पाए जाने पर धारा 32 नोटिस दिया गया। फर्म सनराइस बेकरी बस स्टैंड के पास से दो नमूने पेटिस के ,चंदेल किराना से एक नमूना सोना ब्रांड तेजा मिर्ची पैक का ,श्री कृष्ण दूध डेयरी अठाना दरवाजा से एक नमूना गाय दूध का एवं श्री कृष्ण दूध डेयरी रामपुरा दरवाजा से दो नमूने जिसमें से एक नमूना घी व एक नमूना गाय दूध का लिया गये जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

नीमच में पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या से पहले पति ने किया वीडियो वायरल, पत्नी पर लगाए आरोप

 

Share This Article
Leave a comment