NMH NEWS नीमच में अग्रसेन सोशल ग्रुप के तत्वदान में सात दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार की शाम को 5 बजे के करीब सीएसवी अग्रोहा भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत श्री गौरदास महाराज ने कथा को लेकर जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक आयोजन के महत्व के बारे में विस्तार से पत्रकारों को जानकारी दी है और जिले भर के पत्रकारों से चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि वे सात दीनी श्री भक्तमाल कथा जो 24 से 30 दिसंबर तक रोजाना शहर के गोमबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित होगी। कथा से पूर्व मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के करीब घंटाघर के पास स्थित नरसिंह मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी कथावाचक पंडित गौरदास महाराज बग्गी में सवार होकर चलेंगे और शहरवासियों को आशीर्वाद देंगे।