वार्ड नंबर 18 में लाखों की लागत से बनने वाले दो सीसी रोड का हुआ भूमि पूजन

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 में करीब 35 लाख की लागत से बनने वाले दो सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इसको लेकर वार्ड क्रमांक 18 के अंबेडकर कॉलोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद मौजूद रहे हैं जिनके द्वारा वार्ड क्रमांक 18 में अंबेडकर कॉलोनी में 19 लाख 93000 की लागत से बनने वाले ब्रिज के पास से अंबे माता मंदिर और 17 लाख 9000 की लागत से बनने वाले राजेश मौर्य के मकान से कान्हा भटनागर के मकान तक सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी चोपड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजन परमार, मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव मोहन राणावत, सभापति मनोहर मोटवानी, सुनील कटारिया, वार्ड पार्षद रूपेंद्र लॉक्स सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। उसके पश्चात पूजा अर्चना कर दोनों सीसी रोड जिनकी लागत 35 लाख रुपए उनका भूमि पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित रहवासी भी मौजूद रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment