नीमच के समीप स्थित धनेरिया कला में राजस्व विभाग द्वारा विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर धनेरिया कला पंचायत में लगाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों पहुंचकर लाभ ले रहे है।
तहसीलदार जागृति जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं राजस्व अभिलेखों के अघतन किए जाने हेतु राजस्व अभियान 3.0 का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 15 नवंबर से प्रारंभ हुआ जो 15 दिसंबर तक चलेगा । इसी कड़ी में धनेरिया कला पंचायत में भी विशेष राजस्व से भी लगाया गया है जिसमें विवादित नामांतरण बटवारा फार्मर रजिस्ट्री l, नशे में बंटाकन, आर ओ आर आधार लिंक एवं लंबीत ईकेवाईसी पीएम किसान में सेल्फ रजिस्ट्रेशन, परंपरागत रास्तों का चिन्नांकन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में राजस्व शिविर में पहुंचकर ग्रामीण अपनी समस्याएं अवगत करवा रहे हैं और उनका निराकरण भी किया जा रहा है।