जीरन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख का डोडाचूरा जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

Harish Meena
3 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले की जीरन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हर्कियाखाल फंटे पर स्थित पुलिस चौकी के सामने कार्रवाई की।  जिसमें पुलिस टीम ने जीरन थाना प्रभारी मनोज सिह जादौन के नेतृत्व में 352 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन पीकअप व ईक्को कार कों जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर पिकअप क्रमांक एमपी 43 जी 3830 से 16 प्लास्टीक के क‌ट्टो में 352 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जिसका वाहन सहित किमती 48 लाख 15 हजार रूपये को जप्त कर एवं एक इक्को कार क्रमांक आरजे 03 सीबी 5810 जिससे पायलेटीगं की जा रही थी उसे भी जप्त किया। ओर कार में सवार 4 आरोपियो को एवं पीकप चालक सहित कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपीयो से जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।

VIDEO NEWS- नीमच/ लोकायुक्त की टीम ने नीमच में की बड़ी कार्रवाई, सवा लाख की रिश्वत लेते पार्षद पति को रंगे हाथों पकड़ा, तीन घंटे चली कार्रवाई, पार्षद भी बनी आरोपी,देखें ग्राउंड जीरो से LIVE रिपोर्ट

यह आरोपी हुए गिरफ्तार 

1. विष्णुलाल पिता देवचन्द्र तेली उम्र 38 साल निवासी अरनिया गुर्जर थाना सितामउ जिला मन्दसौर

2. शिवलाल पिता नाथुलाल गायरी उम्र 41 साल निवासी सरसपुरा थाना सीतामउ जिला मन्दसौर

3. अर्जुन पिता गोकुल सिह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भारतपुरा थाना सितामउ जिला मन्दसौर

4. गोर्वधनलाल पिता रामलाल सुर्यवंशी उम्र 45 साल निवासी भारतपुरा थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर

5. दशरथ पिता मदनलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी सरसपुरा थाना सितामउ जिला मन्दसौर

यह सामग्री की जप्त

1. 352 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 35 लाख

2. पिकप वाहन नम्बर एमपी 43 जी 3830 किमती 08 लाख

3. इक्को कार जिसके नम्बर आजे 03 सीबी 5810 किमती 5 लाख

4. 19 केरेट मोसम्बि

महू-नसीराबाद हाईवे पर असंतुलित होकर पलटी तेज़ रफ्तार कार, सांवलिया जी दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए घायल

Share This Article
Leave a comment