NMH NEWS नीमच। शहर की सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मौन नसीराबाद हाईवे पर स्थित होटल ग्रीन के समीप असंतुलित होकर कार पलटी खा गई है। कार में सवार दो महिला एक पुरुष घायल हुआ। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया।
जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार महू नसीराबाद हाईवे पर होटल ग्रीन के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार कमला बाई पति कमलेश भावसार निवासी मंदसौर अनुशुया बाई पति रामकिशन भावसार और अमित पिता कमलेश भावसार घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मंदसौर निवासी परिवार मंदसौर से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मंडफिया में धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जा रहे थे इसी दौरान ग्रीन होटल के समीप अचानक टाटा अल्ट्रोज असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खा गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे जिनमें तीन घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।