एम्बुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने लाखों का डोडाचूरा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

bablu
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एम्बुलेंस की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मनासा थाना क्षेत्र के कंजार्डा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक एम्बुलेंस से 2 क्विंटल 91 किलो 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एम्बुलेंस में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मनासा के कंजार्डा में नाकेबंदी की और एम्बुलेंस को रोका। तलाशी लेने पर एम्बुलेंस से भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबलू उर्फ अजय कुमार (30 वर्ष) और कल्याणमल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कहा से अवैध मादक पदार्थ लेकर आए थे और कहा के जा रहे थे।

जब्त सामग्री:

11 प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा (2 क्विंटल 91 किलो 180 ग्राम)
टवेरा एम्बुलेंस कार (आरजे 01 पीए 4534)

VIDEO NEWS नीमच/ नयागांव मे एक परिवार से परेशान कॉलोनीवासी, नयागांव पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप, फिर सुर्खियों में प्रधान आरक्षक महेश तोमर, उठी कार्रवाई की मांग, देखें खबर*

पुलिस टीम की भूमिका:

यह सफलता पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच  नवल सिंह सिसोदिया और एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी और पुलिस चौकी कंजार्डा प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी और उनकी टीम के प्रयासों से मिली है।

Share This Article
Leave a comment