NMH NEWS नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 17 फरवरी 2025 को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ की अगुवाई में पुलिस टीम ने ग्राम तुम्बा से ग्राम गुठलई रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक टाटा कम्पनी का सफेद रंग का बिना नम्बर वाला टेम्पो पकड़ा गया, जिसमें आरसीसी सेंटिंग के सामान के नीचे छुपाकर 18 काले और 1 सफेद रंग के कट्टों में 3 क्विंटल 24 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा रखा था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टेम्पो चालक शांतिलाल अहीर (30 एक वर्ष), निवासी लालपुरा, तहसील राशमी, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।