NMH NEWS नीमच। जिले के कराडिया महाराज गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने अपनी शादी से महज दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है और खुशियों का माहौल गम में बदल गया है। । मृतका की पहचान प्रमिला कुंवर निवासी कराड़िया महाराज के रूप में हुई है। जिसकी शादी दो दिन बाद होनी थी।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
प्रमिला ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल प्रमिला के शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल युवती ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई सदमे में है और युवती के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है।