नीमच में नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ 20 लाख का का अवैध मादक पदार्थ जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सरपंच हुआ फरार 

Harish Meena
3 Min Read

NMH NEWS नीमच। नारकोटिक्स विंग नीमच टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मोटर सायकल क्रमांक MP14-NF-5470 पर परिवहन करते हुए 800 ग्राम एम.डी० कीमती 01 करोड़ 60 लाख रूपये तथा एम.डी. बनाने के कारखाने से व्यवसायिक मात्रा में तैयारशुदा एम०डी० कीमती 60 लाख रूपये सहित विभिन्न उपकरण जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही मामले में एम०डी० बनाने वाला पूर्व सरपंच फरार हो गया।

नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 01.01.2025 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के सामने, फोरलेन बायपास रोड नीमच पर होण्डा कंपनी की शाईन मोटर सायकल क्रमांक MP14-NF-5470 से जा रहे आरोपियों बालूसिंह पिता मांगूसिंह पंवार सौंधिया राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी सुवासरा तथा कमलेश पिता नंदलाल प्रजापत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला देवल थाना सुवासरा के संयुक्त कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए 806 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में ग्राम आक्या कुंवरपद का पूर्व सरपंच दिनेश पिता दाणीसिंह मोहेल जाति ओढ निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेड़ा थाना गरोठ द्वारा काफी लंबे समय से अपने घर में ही एम.डी बनाकर बेचने तथा एम.डी. बनाने के बाद घर के पास बनी हादे में उपकरणो को छुपाना बताने पर पूर्व सरपंच को धारा 8/29 एम.डी.पी.एस. ऐक्ट का आरोपी बनाया गया। पूर्व सरपंच के घर पर दबिश दी गयी। पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल मौके से ही फरार हो गया तथा घर के पास बनी पानी की हौद में एम.डी. बनाने के विभिन्न उपकरण एवं व्यवसायिक मात्रा में तैय्यार मादक पदार्थ एम.डी. पायी जाने पर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा टीप को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

जब्त सामग्री 

01. किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम०डी० कीमती 02 करोड़ 20 लाख रुपयें ।

02. होण्डा शाईन मोटर सायकल कीमती 01 लाख रूपयें ।

03. एम०डी० बनाने में उपयोग किये जा रहे विभिन्न उपकरण ।

4. 02 मोबाईल कीमती 20 हजार रूपयें जप्त ।

गिरफ्तार आरोपी

1. बालूसिंह पिता मांगूसिंह पंवार सौंधिया राजपूत, 46 वर्ष निवासी सुवासरा थाना सुवासरा जिला मंदसौर

2. कमलेश पिता नंदलाल प्रजापत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला देवल थाना सुवासरा जिला मंदसौर

फरार आरोपी (पूर्व सरपंच)

1. दिनेश पिता दाणीसिंह मोहेल जाति ओढ निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेडा ग्राम पंचायत आक्या कुंवरपदा तहसील व थाना गरोठ जिला मदसौर 

Share This Article
Leave a comment