NMH NEWS नीमच। जिले के मानसा पुलिस ने अवैध मध्य पदार्थ की तस्करी पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन क्विंटल 83 किलो डोडा चुरा के साथ पिकअप को पकड़ा है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल थाना मनासा पर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए खांडीया गणेश मंदिर के पास मनासा भाटखेडी रोड से आरोपी विनोद पिता प्यारा जी कंजर उम्र 24 साल नि० चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ राजस्थान के कब्जे वाली टाटा योध्दा वाहन के आरजे 27 जीसी 5033 में भरे 21 प्लास्टिक के कटटे में भरा कुल 03 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरूध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपीयों से डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ जारी है।
नीमच में हुआ सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार तीन भाई-बहन घायल
गिरफ्तार आरोपी
विनोद पिता प्यारा कंजर उम्र 24 साल नि० चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ राज. ।
जप्त सामग्री
03 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 766000 रू
एक टाटा योध्दा पीकअप आरजे 27 जीसी 5010 किमती 10 लाख रू
एक एंड्रोएड मोबाईल किमती 10000 रू
सराहनीय कार्य
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर लालसिंह मीणा, आर नवीनसिंह, आर कुशलपाल, आर अनिल धाकड, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन, आर तेजसिंह, आर हेमंत सिंह, आर जितेन्द्र सिंह, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।