अज्ञात चोरों ने दुकान और मकान को बनाया निशाना, आभूषण व लाखों की नगदी पर किया हाथ साफ

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच।  सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेवली देवली में अज्ञात चोरों ने गांव में एक मकान और दुकान को निशाना बनाया है यहां चोरों ने दुकान के रास्ते से घर में प्रवेश किया और दुकान में रखी नगदी व कपड़े और कमरे में रखी ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है इसके साथ ही चोर अपने साथ घर की अलमारी भी उठाकर ले गए हैं और घर से करीब 100 फीट दूर जाकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी ले उड़े। शंकर लाल पिता नारायण नागदा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने दुकान के रास्ते से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोरों ने 92 हजार रुपए दुकान से और 1 लाख 30 हजार रुपए अलमारी से चोरी किए हैं। इस के साथ ही सोना चांदी की ज्वेलरी पर भी हाथ साफ किया है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले है फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment