NMH NEWS नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुज गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। और उसके बाद खुद ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दरअसल बुजगांव निवासी मनीष बंजारा ने घर पर अपनी पत्नी रेखा बाई बंजारा को मौत के घाट उतार दिया। और उसके बाद खुद ने गांव के ही एक मंदिर के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष बंजारा ने अपने शोसल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर वायरल किया। जिसमें उसने पत्नी पर शादी होने के बाद भी सुरेश सरपंच नामक व्यक्ति से बातचीत के आरोप लगाए। वीडियो में मृतक मनीष बंजारा ने बताया कि उसने उसकी पत्नी और सरपंच के बीच बातचीत के कई बार रिकॉर्डिंग भी पकड़ी। शादी के बाद से ही वह मानसिक प्रताड़ना जय रहा था। पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी उसके बाद उसने उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और अब वहां भी मौत को गले लगा रहा है। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए रामपुरा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों की सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खबर संबंधित वायरल वीडियो देखने के लिए बने रहिए हमारे साथ। जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में