नीमच पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक, कंट्रोल रूम पर अधिकारियों व थाना प्रभारीयों के साथ की बैठक 

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। उज्जैन जोन के अपर पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा रविवार को नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर जिले के पुलिस अधिकारीयों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के साथ बैठक की।

VIDEO NEWS- नीमच/अचानक नीमच पहुंचे उज्जैन जोन के एडीजे, नीमच जिले के अधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ ली बैठक, देखें अफ़ीम-डोडाचूरा की तस्करी को लेकर क्या बोले एडीजी…

अपर पुलिस महानिदेशक ने कंट्रोल रूम पर बैठक में जिले के थाना , चौकी, अपराधों व जिले की पुलिसिंग व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के नीमच पहुंचने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सबसे पहले एसपी अंकित जायसवाल, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उसके पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम के सभा कक्ष में बैठक की गई। बता दे की अक्टूबर में अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया। जिसके बाद उनका नीमच जिले का यह पहला दौरा है। बैठक में उन्होंने नीमच जिले की पुलिससिंग को लेकर जानकारियां देने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।उज्जैन जोन के अपर पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने बताया कि इस वर्ष नीमच जिले की पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है। पिछले वर्ष से इस वर्ष दुगना कार्रवाईया नीमच पुलिस द्वारा की गई है। अपराधों में कमी आई है तोऔर विवेचना का स्तर भी बढ़िया रहा है। एडीजे ने बताया कि वह उनके जोन में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में कई घटना दुर्घटनाएं हुई थी। नए साल में योजना बनाकर सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने की प्रयास किए जाएंगे।

 

Share This Article
Leave a comment