अवैध मादक की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रक से लाखों का डोडाचूरा जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस ने लाखों के अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक ट्रक को जप्त किया। इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

VIDEO NEWS/अवैध मादक की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रक से लाखों का डोडाचूरा जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार

दरअसल सरवानिया महाराज चौकी पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नीमच सिंगोली रोड पर नाकाबंदी की। ओर अशोक लीलैंड कंपनी का एमपी 09 जीएच 3086 क्रमांक का ट्रक को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर 11 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने ट्रक चालक विकास पिता भवर दास बैरागी निवासी धराड़ जिला रतलाम, अभिषेक पिता दिनेश माली निवासी धराड जिला रतलाम को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से डोडाचुरा किससे लेकर आए और किसे देने जा रहे थे इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट व खबरे पाने के लिए जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में।

Share This Article
Leave a comment