अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुसी बाइक, बाइक सवार तीन युवकों में से एक गंभीर घायल*

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनासा नाके के समीप अनियंत्रित होकर एक बाइक डिवाइडर में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक क्रमांक MP44ML0719 पर तीन युवक सवार होकर भगवानपुरा चौराहे की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई। मनासा नाके के समीप धाकड़ छात्रावास के गेट के सामने डिवाइडर में जा घुसी। जिसमें बाइक चालक गंभीर घायल हुआ है। वहीं दो अन्य बाइक सवारों में से एक बाइक सवार को मामूली चोट आई। जिन्हें राहगीरों द्वारा निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक कौन हैं क्या नाम है कहा से कहा जा रहे थे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

Share This Article
Leave a comment