Increase Salary :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 3 गुना बढ़ाई पंचायत जनप्रतिनिधियों की वेतन राशि , जाने गांव के सरपंच को अब कितना मिलेगा वेतन | अभी सरकार के द्वारा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियो के वेतन में बढ़ोतरी की गयी है | बढ़ोतरी के बाद सरपंच का वेतन 4250 रु प्रति माह कर दिया गया है
Increase Salary :- सरकार के द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियो को हर माह एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता था | जिसे अब सरकार के द्वारा बढ़ाकर 3 गुना कर दिया गया है | जिससे सभी पंचायत प्रतिनिधियों को लाभ मिलने वाले है
पंचायत जनप्रतिनिधियों की वेतन राशि 3 गुना बढ़ाई
Increase Salary :-मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन राशि को पहले से तीन गुना बढ़ाया गया है | वेतन की राशि को बढ़ाकर सरकार के द्वारा पंचायत सरपंच की राशि को 4500 रु किया गया है | पहले उपसरपंच को केवल 600 रु प्रति माह का वेतन दिया जाता था उसे भी बड़ा कर 1800 रु प्रति माह कर दिया गया है | जिला पंचायत अध्यक्ष के वेतन को भी बढ़ा कर के 1 लाख रूपये कर दिया है
पंचायत कर्मचारियों के वेतन को सूची (List of salary of panchayat employees)
जिला पंचायत अध्यक्ष ₹1 लाख प्रतिमाह
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ₹42 हजार प्रतिमाह
जनपद पंचायत अध्यक्ष ₹19,500 प्रतिमाह
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ₹13,500 प्रतिमाह
सरपंच ₹4,250 प्रतिमाह
उप सरपंच एवं पंच ₹1800 प्रतिमाह