Increase Salary :- मुख्यमंत्री ने की जनप्रतिनिधियों के वेतन में की 3 गुना बढोतरी, सरपंच को मिलेगी अब इंतनी सेलरी, कर्मचारियों के वेतन सूची देखे

Harish Meena
2 Min Read

Increase Salary :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 3 गुना बढ़ाई पंचायत जनप्रतिनिधियों की वेतन राशि , जाने गांव के सरपंच को अब कितना मिलेगा वेतन | अभी सरकार के द्वारा पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियो के वेतन में बढ़ोतरी की गयी है | बढ़ोतरी के बाद सरपंच का वेतन 4250 रु प्रति माह कर दिया गया है

Increase Salary :- सरकार के द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियो को हर माह एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता था | जिसे अब सरकार के द्वारा बढ़ाकर 3 गुना कर दिया गया है | जिससे सभी पंचायत प्रतिनिधियों को लाभ मिलने वाले है

पंचायत जनप्रतिनिधियों की वेतन राशि 3 गुना बढ़ाई
Increase Salary :-मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन राशि को पहले से तीन गुना बढ़ाया गया है | वेतन की राशि को बढ़ाकर सरकार के द्वारा पंचायत सरपंच की राशि को 4500 रु किया गया है | पहले उपसरपंच को केवल 600 रु प्रति माह का वेतन दिया जाता था उसे भी बड़ा कर 1800 रु प्रति माह कर दिया गया है | जिला पंचायत अध्यक्ष के वेतन को भी बढ़ा कर के 1 लाख रूपये कर दिया है

ये भी पढ़े – बारिश लोगो के लिए बनी कहर, बाढ़ से अब तक हो चुकी है 80 से अधिक लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

पंचायत कर्मचारियों के वेतन को सूची (List of salary of panchayat employees)

जिला पंचायत अध्यक्ष ₹1 लाख प्रतिमाह

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ₹42 हजार प्रतिमाह

जनपद पंचायत अध्यक्ष ₹19,500 प्रतिमाह

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ₹13,500 प्रतिमाह

सरपंच ₹4,250 प्रतिमाह

उप सरपंच एवं पंच ₹1800 प्रतिमाह

Share This Article
Leave a comment