NMH NEWS चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में एक अफीम तस्कर ने आत्महत्या कर ली है। नारकोटिक्स ने आरोपी को चार किलो अफीम की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था और न्यायालय ने उसे रिमांड पर सौंपा था। इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली।
शौचालय में लगाई फांसी
नारकोटिक्स कार्यालय के शौचालय में आरोपी ने अपने जूते की लैस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब आरोपी काफी देर तक शौचालय से बाहर नहीं आया तो नारकोटिक्स टीम को शंका हुई। दरवाजा तोड़ने पर टीम ने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10 फरवरी को हुआ था गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने 10 फरवरी को चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक से चार किलो अफीम बरामद की थी। इस मामले में बिजोलिया क्षेत्र के रहने वाले कैलाश धाकड़ को गिरफ्तार किया गया था।
रिमांड पर चल रही थी पूछताछ
आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर सौंपा था और नारकोटिक्स की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे उसने शौचालय जाने की बात कही थी। नारकोटिक्स की टीम ने आरोपी के परिजनों को उसकी आत्महत्या की सूचना दे दी है। उनके आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।