Weather Alert :- बारिश के इन स्थानों पर मच गया हाहाकार, कई बह गया नेशनल हाईवे तो कई टूट गई 40 साल पुरानी पुल, अब तक हो चुकी है 5 लोगों की मौत

Harish Meena
3 Min Read

Weather Alert :- इन दिनों मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है जिससे लोगो को बहुत सी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है वही लगातार दो दिन से पंजाब में बारिश हो रही जिस कारण लोगो का जीना अस्त व्यस्त हो गया है वही बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया है यनी नही कुछ सोसाइटी में तो बारिश का पानी तलाब जैसे बन गया है जिस कारण लोगो को बहार आने जाने के लिए गाडियों या नाव का सहारा लेना पढ़ रहा है

Weather Alert :- वहीं इन दिनों उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब तक बारिश में हाहाकार मच आया हुआ है वहीं कल्लू में व्यास नदी बारिश के कारण उफान पर चल रही है जिस कारण चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 हिस्सों में बह गया वही पानी में दुकानें और एटीएम बूथ भी बैठे नजर आए हैं भाई भारी बारिश के कारण कल्लू मनाली से अटल टनल और रोहतांग की ओर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है वहीं भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन भी देखने को मिल रहा है

अब तक हो चुकी है 5 लोगों की मौत
Weather Alert :- बता दें कि बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 5 लोगों की मौत हो गई है जिस कारण प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है वहीं से शिमला रेल मार्ग मैं भारी बारिश होने के कारण कोटि और सांवरा रेलवे स्टेशन के बीच की सुरंग नंबर 10 को बंद कर दिया गया है

 

ढग गई 40 साल पुरानी पुल
Weather Alert :- मंडी में बंजार और बाईपास को जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी उफान पर आने के कारण बह गया वही बहने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें फूल कुछ ही क्षणों में बहता नजर आया है वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले 2 दिनों के भीतर झमाझम बारिश होने की संभावना है

ये भी पढ़े – महिला ने साप को दिया जन्म, जानिए इस बात कितनी है सच्चाई ? यह देखे फोटो को सोशल मीडिया का दावा

ये भी पढ़े – इस राज्य की सरकार कर रही सभी का बिजली बिल माफ़, इस तरह देखे की बिजली बिल माफ़ हुआ या नही ?

Share This Article
Leave a comment