नीमच जिले में 2011 के बाद एक बार फिर जल संकट के हालात उत्पन्न हुए हैं। नीमच शहर की डेढ़ लाख की आबादी को पानी पिलाने वाला हर्कियाखाल डेम (जाजू सागर) इस वर्ष दम दौड़ तोड़ चुका है। डेम में केवल 5 फीट पानी ही बचा है जो की डैम की सुरक्षा और जलीय जीव जंतु के लिए सुरक्षित रखा गया है। नगर पालिका द्वारा अब जल संसाधन विभाग के ठीकरिया डेम से 5 एमसीएम पानी 33 लाख रुपए में खरीदा गया है। और शहर में पहुंचाया जा रहा है। इसके बाउजूद शहर में नगर पालिका द्वारा सप्ताह में दो दिन नल दिए जा रहे हैं। 165 रूपए की रसीद काटकर टैंकरों से घर-घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष व जिमेदारों द्वारा जल संकट से निपटने और पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दावा किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा इन दिनों 2 से 3 दिन छोड़ कर नल दिए जाने और रसीद काट कर टैंकरों के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाने के दावों को लेकर जब पड़ताल की गई तो सामने आया है कि नगर पालिका द्वारा कुछ क्षेत्रों में चार दिन छोड़कर भी नल दिए जा रहे हैं इसके साथ ही रसीद काट कर नगर पालिका द्वारा 3 पानी के टैंकरों से ही घर-घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते आज रसीद काटने पर नगर पालिका तीसरे दिन आमजन के घरों तक पानी पहुंचा पा रही है नगर पालिका के पास 19 टैंकर मौजूद है इसके बावजूद केवल तीन टैंकरों से ही पानी घर-घर तक पहुंचा जा रहा है पड़ताल में सामने आया है कि नगर पालिका के पास ट्रैक्टर और ड्राइवर का अभाव है इसके चलते तीन टैंकर ही चलाए जा रहे हैं।
ठीकरिया डैम से नगर पालिका द्वारा पानी लिया जा रहा जहां जाकर पड़ताल की गई तो सामने आया कि ठीकरिया डैम से चैनल के माध्यम से पानी इंटेक वेल तक पहुंचा जा रहा है जिसमें से 50% पानी धानुका फैक्ट्री को दिया जा रहा है और बाकी 50% में से 25 पर्सेंट पानी नगर पालिका और 25 पर्सेंट पानी अल्फाइन फैक्ट्री को दिया जा रहा है। नीमच शहर की जनता को 15 एमएलडी पानी की प्रतिदिन आवश्यकता होती है। जबकि प्रतिदिन 15 से 20 एमएलडी पानी धानुका फैक्ट्री को दिया जा रहा है।
इसी को लेकर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका द्वारा उद्योगपतियों से सहयोग लेकर ठीकरिया बांध से नीमच पानी लाने के लिए चार पंप दान में लिए गए हैं जबकि नगर पालिका धानुका फैक्ट्री की पाइपलाइन को अधिग्रहण कर उसके माध्यम से नीमच पानी लाकर सुबह और शाम नल देती तब भी पानी की कमी नहीं आती और शहर में जो चार दिन छोड़कर नाल दिए जा रहे हैं। समय पर नीमच शहर की डेढ़ लाख आबादी तक आसानी से पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सकता था।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा और डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी सीएमओ रश्मि श्रीवास्तव का कहना है कि नगर पालिका द्वारा जल संकट से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। नीमच शहर में प्राइवेट 11 12 और केन को अधिकरण कर लिया गया है इसके साथ ही करीब 40 नगर पालिका के स्वामित्व के कुआं से भी जल सप्लाई करने की तैयारी कर ली गई है। वही सभी हेड पंपों को भी सुधार कर चालू कर दिया गया है। घर-घर टैंकरों से पानी भी पहुंचा जा रहा है।