Indore mandi bhav: इंदौर मंडी मैं प्याज की कीमतों में फिर तेजी प्याज बेचने वाले किसानों के लिए खुशखबरी

Harish Meena
2 Min Read

Indore mandi bhav: इंदौर मंडी मैं प्याज की कीमतों में फिर तेजी प्याज बेचने वाले किसानों के लिए खुशखबर आज इस पोस्ट में हम इंदौर मंडी भाव प्याज की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी देंगे सभी किसान भाइयों को हमारा नमस्कार और अन्य फसलों के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे ?इंदौर मंडी की बात की जाएं तो यहां रोजाना हजारों की संख्या में प्याज की आवक होती है। रविवार के अवकाश के बाद ही इंदौर मंडी में प्याज की आवक तेज हो गई और प्याज के भाव में रिकॉर्ड तोड़ते जी भी देखने को मिली है।

read more :solar pump new update :  किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही है 70% की सब्सिडी जल्दी करें।

इंदौर मंडी में आज करीब 555 हजार कटे प्याज की आवक देखने को मिली है। वही देशी प्याज की बात करें तो देशी प्याज की सुपर क्वालिटी ₹2200 प्रति क्विंटल और नए प्याज की क्वालिटी 3100 रूपए प्रति क्विंटल के पार बिकी है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि प्याज के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है। प्याज के अलावा सोयाबीन और लहसुन के भाव में भी तेजी देखने को मिली है।

read more :Phool gobhi : फूलगोभी की खेती उचित समय पर प्राप्त करने के लिए ऐसे करें  फूलगोभी की खेती होगी भरपूर पैदावार ।

निष्कर्ष :आज के इस संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको इंदौर मंडी के ताजा भाव के बारे में बताया है! यह जानकारी हमें सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके हमारे प्यारे किसान भाइयों को अपडेट की है, किसान भाइयों व्यापार करने या नीलामी करने से पहले अपने निजी मंडी से संपर्क करें यदि इसमें किसी प्रकार का धोखा होता है .तो इसमें हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं है!

Pashupalan New Update: पशुपालन करना हो गया आसान सरकार दे रही हैं 90 % तक की सब्सिडी जल्दी करें आवेदन । 

Share This Article
Leave a comment