Ujjain Rain: बाबा महाकाल की नगरी में भारी बारिश से उफान पर है शिप्रा नदी मंदिर में घुसा पानी मची त्राहि-त्राहि स्कूल अवकाश की हुई घोषणा गर्भ ग्रह तक पहुंच गया पानी जाने पूरी अपडेट उज्जैन में तेज बारिश को लेकर उफान पर शिप्रा नदी मंदिर परिसर में घुसा पानी पूजा स्थल भी पूरा हुआ पानी भरा हुआ एमपी के उज्जैन जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात से शुरु हुई भारी बारिश का पानी महाकाल मंदिर तक पहुंच गया। महाकाल मंदिर में स्थिति गणेश और नंदी मंडपम तक बारिश का पानी आने से श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
शहर के कई इलाके में हुई तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्रावइवेट स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।
शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। शाम की आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया।
read more:Neemuch Breaking News :- MP Latest Hindi News Network, मध्य प्रदेश न्यूज़ नेटवर्क, Madhy Pardesh Headline
डैम के गेट खोले गए
पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है। बारिश का पानी कई कॉलोनियों और घरों में घुस गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को उज्जैन जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक आरपी गुप्त ने बताया अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से दो सिस्टम बने हुए हैं। इससे शनिवार से आगामी तीन-चार दिनों तक इसी तरह बारिश होने की स्थितियां बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। लगातार बारिश होने से शिप्रा नदी भी उफान पर है।
राज्य के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
उज्जैन के अलावा मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, विदिशा, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, देवास और बालाघाट जिलों में 16 से 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दी गई जानकारी हमें सोशल से प्राप्त की गई मौसम विभाग ने जारी किया भारी अलग उज्जैन में जानकारी अच्छी लगे तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग को फॉलो करें
Neemuch Mandi Bhav :- नीमच मंडी में पोस्ता भाव में आई तेजी, देखे तेजी मंदी रिपोर्ट