ताल नदी में डूबा 15 साल का गौरव, तलाश जारी, हंसते खेलते परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

bablu
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले के सिंगोली के समीप स्थित ताल नदी में एक नाबालिक डूब गया है। जिसे स्थानीय नागरिकों की माध्यम से ढूंढा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रतनगढ़ निवासी गौरव छिपा पिता अंतिम छिपा उम्र 15 वर्ष ताल नदी में नहाने के दौरान डूब गया। ताल में रविवार को गांव के बाहर खाना बनाकर उज्जैनी मनाई गई। नाबालिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार के यहां दाल बाटी खाने गया था। इसी दौरान वह ताल नदी में नहाने गया। जहां वह पानी में डूब गया। जैसी कि ग्रामीणों को डूबने की सूचना मिली तो noke पर भारी भीड़ जमा हो गई। ओर पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से उसे नदी में खोजा जा रहा है। ओर मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जा रही है। नाबालिक युवक के पिता ड्राइवर है और बस चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। फिलहाल ताल नदी में गौरव की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a comment