नीमच कृषि उपज मंडी के लहसुन व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, नई चंगेरा मंडी में स्थानांतरित होने में आने वाली परेशानीयों से करवाया अवगत, समाधान की मांग

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच कृषि उपज मंडी के कई लहसुन व्यापारी एकत्रित होकर मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर हिमांशु चंद्र से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने नई चंगेरा मंडी में लहसुन मंडी को स्थानांतरित करने पर आने वाली परेशानियों से अवगत कराया है और उनके समाधान की मांग की है ज्ञापन मैं लहसुन मंडी के व्यापारियों ने बताया कि 30 नवंबर से लहसुन मंडी को चंगिरा में स्थित नई मंडी में स्थानांतरित किया जा रहा है जहां मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने हेतु गोदाम बनाकर भूखंड उपलब्ध कराए गए थे लेकिन 15 लाइसेंस धारी को अब तक भूखंड नहीं मिला है जिससे व्यापारियों को नहीं मंडी में व्यापार करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गोदाम नहीं होने के चलते क्रय विक्रय किए गए माल को रखने में उनका असुविधा होगी और लागत ज्यादा होने के साथ ही घटना दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहेगी। क्रय किए गए लहसुन को वर्तमान स्थान पर भुगतान किए जाने से किसानों को भी असुविधा होगी। व्यापारी ने बताया की नई मंडी में लहसुन मंडी को शिफ्ट करने के वह पक्ष में है लेकिन जो भूखंड के व्यापारी है उनको भी जल्द से जल्द भूखंड उपलब्ध करवाने का आदेश दिया जाए।https://chat.whatsapp.com/JjRMFMIJnzGAAom3RYMJLY

Share This Article
Leave a comment