एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया निलंबित, क्या है पूरा मामला,

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले के महिला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को एसपी अंकित जायसवाल ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने महिला की शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने पर प्रधान आरक्षक को निलंबित किया। दरअसल एक महिला ने नीमच के महिला थाने पर अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी जिसकी जांच प्रधान आरक्षक विजय गुनेरा को सौपी गई। आरक्षक ने जांच के दौरान महिला के कथन उसके कहे अनुसार नहीं लिखे।

इसके बाद महिला ने एसपी अंकित जायसवाल को इसकी शिकायत की। एसपी अंकित जायसवाल ने इस मामले की जांच करवाई। जांच में अनियमितता और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करना पाया गया। जांच उपरांत प्रधान आरक्षक विजय गुनेरा को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

VIDEO NEWS- नीमच/ जिले के इस गांव में 20 साल से बंद पड़ी ट्यूबवेल अचानक फेकने लगी पानी, बिना पंप के 24 घंटे निकल रहा पानी, लिंक पर क्लिक कर देखें खबर

 

नीमच जिले की ताजा अपडेट पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment