बुजुर्ग महिला को 6 साल से नहीं मिला न्याय, आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंची कलेक्ट्रेट, लगाई न्याय की गुहार

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले के रामपुरा निवासी पीड़ित महिला 6 साल से न्याय के लिए भटक रही है। न्याय नहीं मिलने पर मंगलवार को अनोखे अंदाज में जनसुनवाई में पहुंची। पीड़ित महिला आंखों पर पट्टी बांधकर अपने बहन के लड़के के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची है। जहां कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाइ है ।

दरअसल महिला का नाम घिसी बाई पिता नानालाल भाट है जो की रामपुरा के नयापुरा निवासी हैं जिसके स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि जोड़मी गांव में स्थित है। महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि जिस पर तार फेंसिंग कर रखी थी उसे तार फेंसिंग को तोड़कर दो अवैध रास्ते उसकी भूमि के बीच में से निकाल दिए हैं। पटवारी और गिरदावर द्वारा दबाव बनाकर यह कहा है कि तुम्हारा विरोध पूरा गांव कर रहा है यह जो रास्ते तुम्हारी जमीन पर निकल रहे हैं या रास्ते तुमको देना पड़ेंगे। जबकि रास्ता सदैव शासकीय भूमि या अन्य निजी भूमि को अधिग्रहन कर निकाले जाते हैं। महिला के परिजनों ने बताया है कि नक्शे में कोई भी रास्ता नहीं है ना ही कोई रिकॉर्ड में है 6 वर्ष से वह अपनी भूमि के कब्जे के लिए भटक रहे हैं इसको लेकर उन्होंने स्थानीय तहसीलदार और एसडीएम को कई बार अवगत कराया है लेकिन उनके द्वारा टाल मटोल की जा रही है उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है इसलिए वह आज 6 साल से न्याय नहीं मिलने पर आंखों पर पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाइ है । कलेक्टर ने उनकी समस्या को सुनकर जल्द समस्या को निराकरण करने का आश्वासन दिया है

जिले से जुडी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/LIEaUjMEi20EKSKr7UBnkJ

Share This Article
Leave a comment