NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीजी कॉलेज के सामने शुक्रवार की सुबह एक हादसा हुआ है। जहां 11 केवी की करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार जीरन निवासी प्रभुलाल पिता मुन्नालाल जाती अहिरवार जो कि वर्तमान में नीमच सिटी के चौधरी मोहल्ले में किराए से रह रहे थे। ओर मिस्त्री का कार्य करते थे । पीजी कॉलेज के सामने छगनलाल किलोरिया के मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां शुक्रवार को दीवाल पर बीम बनाने के लिए सेटिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक ऊपर से गुजर रही 11kv के लोहे का सलिया टच हो गया। जिससे मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया। उसके बाद दीवाल से नीचे गिर गया और हादसे का शिकार हो गया सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के EMT राहुल पाटीदार व चालाक अर्जुन कछावा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। जिस 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हुई है। उसे हटवाने की मांग रहवासियों द्वारा पूर्व शासन प्रशासन से की गई थी और सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी इसकी शिकायत की। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन हटवाने के बजाय दबाव बनाकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को उठवा दिया था। इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े। https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW