नीमच नगर पालिका परिषद द्वारा बुलाया गया विशेष सम्मेलन, 17 में से 16 प्रस्ताव हुए पास, सवा घंटा देरी से शुरू हुआ सम्मेलन

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। नगर पालिका परिषद् द्वारा सोमवार को 17 प्रस्ताव को लेकर विशेष सम्मेलन बुलाया गया। विशेष सम्मेलन 12:30 बजे शुरू होना था लेकिन पार्षदों का कोरम पुरा नही होने पर सम्मेलन सवा घंटे की देरी शुरू हुआ है। शुरुवात में केवल 12 पार्षद सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने पार्षदों को फोन लगाना शुरू किया और इसके बाद भाजपा के दो पार्षद और सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। क़रीब 1 बजकर 25 मिनिट पर 14 पार्षद पुरे होने पर विशेष सम्मेलन शुरू किया गया। जिसमें 17 में से 16 प्रस्ताव पास किए गए हैं। बता दें कि विशेष सम्मेलन का कांग्रेस के 14 पार्षदों ने बहिष्कार किया है और विरोध में धरना प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के भी 4 सभापति सहीत करीब 9 पार्षदों ने सम्मेलन में भाग नहीं लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा के कार्यकाल में यह पहला सम्मेलन रहा जो बिना विपक्ष के आयोजित हुआ है सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा भी की गई है। लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़े- नीमच/ नगर पालिका परिषद के विशेष सम्मेलन का कांग्रेस के पार्षदों ने किया बहिष्कार, भारत माता चौराहे पर दिया धरना, जमकर की नारे बाजी… https://nmhnews.com/madhya-pradesh-news/neemuch/bablu/5154/

नगर पालिका अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्षदों पर राजनीतिक द्वेष्यता के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों को शहर हित में कार्य से कोई लेना-देना नहीं है। शहर हित में कई प्रस्ताव जिसमें लीज नवीनीकरण, नामांतरण सहित नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमी आवंटन सहीत कई प्रस्ताव विशेष सम्मेलन में रखे गए थे लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर विकास हित में कार्य नहीं करने की मानसिकता को दर्शाया है। वही भाजपा के कई पार्षदों का सम्मेलन में भाग नहीं लेना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नीमच/ घर से स्कूल के लिए निकला 15 वर्षीय बालक, दोपहर तक नहीं पहुंचा स्कूल, फिर स्कूल के पास तालाब में मिला शव, देखें घटना स्थल के LIVE वीडियो…. https://www.instagram.com/reel/C-Alupixv3W/?igsh=MWtoenBwNjYyMGE2cw==

Share This Article
Leave a comment