NMH NEWS
नीमच। शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुप्ता हॉस्पिटल में पेट में दर्द की शिकायत होने पर एक नवविवाहिता को भर्ती किया गया था। जिसकी ऑपरेशन के बाद मौत हो गई है जिसको लेकर परिजनों में आक्रोश है। सिटी पुलीस मौके पर पहुंची है।
दरअसल झाबुआ जिले का आदिवासी परिवार समीपस्थ राजस्थान के कनेरा के समीप स्थित बांगेड़ा में रहकर मजदूरी करता है। आदिवासी परिवार की मनीषा पति महेश सोलंकी को पेट में दर्द की शिकायती थी इसके बाद परिजन शुक्रवार को उसे नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अपेंडिक्स बताकर 21 हजार में ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद डॉक्टर को ₹10000 ऑपरेशन करने के दिए गए। आज ऑपरेशन के बाद मनीषा की मौत हो गई है इसके बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतका के पति महेश सोलंकी ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत होने पर शुक्रवार को उसे नीमच के गुप्ता नर्सिंग होम अस्पताल लाया गया शनिवार की सुबह ऑपरेशन होना था चिकित्सकों ने शनिवार को शाम को क़रीब 5:30 बजे उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया जिसके बाद 6 बजे क़रीब चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मनीषा की मौत हुई है विवाद की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची है।