नीमच। जिला चिकित्सालय में गुरुवार को मनासा थाना क्षेत्र की एक महिला के उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया था इसी दौरान मृतक महिला के परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए चिकित्सक अभिषेक राठी के साथ थप्पड़ मारते हुए झूमा झपटी की है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसी मामले को लेकर नीमच जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और स्टाफ एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एक ज्ञापन कलेक्टर दिनेश जैन को दिया है जिसमेंउन्होंने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन में बताया गया है कि 30 मई को ट्रामा सेंटर में डॉक्टर अभिषेक राठी ड्यूटी पर मौजूद थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज यशोदा पति आयुष सीरियस है जिसके बाद उसे देखने पहुंचा तो वह सीरियस दिखाई दी जिसके बाद उसे लाइफ सेविंग इंजेक्शन लगाकर उक्त महिला को सीपीआर दिया जा रहा था तभी महिला के एक परिजन ने थप्पड़ मार कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद गार्ड नटवरलाल के साथ भी हाथापाई की गई है। ज्ञापन सौंपकर चिकित्सको ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों और मारपीट करने वालों पर करवाई की मांग की गई है।