नीमच जिला चिकित्सालय में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लगाएं लापरवाही के आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच। जिला चिकित्सालय में नव विवाहित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है इसके बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। हंगामा की सूचना मिलते ही तहसीलदार और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी सौम्या यां निवासी 22 वर्षीय महिला यशोदा पति आयुष मीणा को परिजन पेट दर्द होने के चलते मनासा शासकीय अस्पताल लेकर गए थे। जहां से डाॅक्टरों ने खुन की कमी का हवाला देते हुए महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। परिजनों को कहना है कि अगर डॉक्टर समय पर आकर इसका चेकअप कर लेते और उनकी बोतल चढ़ जाती तो उसकी मौत नहीं होती जबकि अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि, महिला को खुन की कमी होने के चलते मनासा से रैफर किया गया था, इसकी हालत भर्ती के समय भी नाजूक ही थी। अस्पताल में हंगामा किया, तो सुचना मिलते ही तहसीलदार जागृति जाट और कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पटवारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है। जहां मृतिका के परिजनों को समझाइश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि, मृतिका यशोदा का विवाह आज से करीब 28 दिन पहले ही ग्राम अचारी निवासी आयुष मीणा से हुआ था, और आज महिला की उपचार के चलते मौत हो गई।

Share This Article
Leave a comment