नीमच। नीमच-मनासा मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में कल आज और कल आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित हुए है। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि मैं दिल्ली से ₹100 भेजता हूं लेकिन जमीन पर आम लोगों को ₹15 रूपए जी मिलते है बाकी के रूपए कांग्रेसी नेताओं की जेब में जाते थे जो जनप्रतिनिधि हुआ करते थे। उसे समय योजनाओं का अलाउंस नहीं होता था नए-नए भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले अगर कोई बड़ा विकास कार्य होता था और उसका सर्वे करने में ही दो चार साल लगते थे लेकिन अब तीन से चार दिन में सर्वे हो जाता है। देश अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के तीन देशों में भारत की गिनती होगी।
वही केंद्रीय मंत्री ने नीमच को लेकर कहा कि देश में सबसे बड़ा सोलर प्लांट नीमच में है। वही नीमच में 24 घंटे ऊर्जा प्रदान करने के लिए पंप स्टोरेज का कार्य करवाया जा रहा है इसके बाद पूरे देश में पंप स्टोरेज का काम करवाया जाएगा। नीमच में एक सीमेंट प्लांट चालू है तो वहीं दो सीमेंट प्लांट और लगने वाले हैं। एयरपोर्ट को बड़ा किया जाएगा ताकि बड़े प्लान भी उतर सकें। 100 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिल आने का प्रयास किया जाएगा नीमच में फ्रूट प्रोसेसिंग का प्लांट भी आने वाला है इसके साथ ही जिले में चीते भी आने वाले हैं। प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिले भर के व्यापारी और वरिष्ठ नागरिक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे हैं।